Firozabad: ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर सूरज यादव को दी गई श्रद्धांजलि, प्रशासन ने संभाली स्थिति

firozabadmanager
3 Min Read

फिरोजाबाद (ग्राम गुन्दाऊ): पश्चिम बंगाल में तैनात अग्निवीर सूरज यादव (23) का पार्थिव शरीर शुक्रवार (9 जनवरी) सुबह फिरोजाबाद पहुंचा। ड्यूटी के दौरान मंगलवार शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। सेना के अधिकारियों ने बुधवार को सूरज के पिता गंगा सिंह को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब शव एक निजी एंबुलेंस से थाना टूंडला क्षेत्र के जरौली कट (NH-19) पर लाया गया, तो परिजनों ने शव को आगे ले जाने से मना कर दिया।

निजी वाहन पर आपत्ति और परिजनों की मांगें

शहीद अग्निवीर सूरज यादव थाना लाइनपार ग्राम गुन्दाऊ क्षेत्र के निवासी थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा शहीद का पार्थिव शरीर सरकारी एंबुलेंस से लाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मौके पर शव निजी वाहन में भेजा गया। परिजनों ने मांग रखी कि पार्थिव शरीर को फूल-मालाओं से सजे सरकारी वाहन में ही पैतृक गांव ले जाया जाए। इसके अतिरिक्त, परिजनों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और गांव के रूपसपुर चौराहे का नाम सूरजचौक करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी।

सड़क पर प्रदर्शन और प्रशासन की कार्यवाही

पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना पर जरौली कट पर करीब 4 से 5 हजार लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी की। सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं होने पर कुछ ग्रामीणों द्वारा हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया गया। कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) टूंडला अमरीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक टूंडला अनिल कुमार और थानाध्यक्ष लाइनपार रमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता की और उन्हें शांत कराया।

सरकारी वाहन से रवानगी और अंतिम संस्कार

अधिकारियों ने परिजनों को उनकी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीओ अमरीश कुमार के निर्देश पर आगरा से तत्काल एक सरकारी शव वाहन मंगवाया गया। सरकारी वाहन के मौके पर पहुंचने के बाद परिजन शांत हुए और शव को सम्मानपूर्वक पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।

Share This Article
Leave a Comment